Fire Devastates Home in Banjheta Village Livestock and Valuables Lost सारठ : घर में आग, 6 बकरी, नकदी व घरेलू सामान खाक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFire Devastates Home in Banjheta Village Livestock and Valuables Lost

सारठ : घर में आग, 6 बकरी, नकदी व घरेलू सामान खाक

बंझेटा गांव में सोमवार रात अचानक आग लगने से एक घर में बंधी 6 बकरियां, नकदी, जेवरात और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सभी परिवार के सदस्य रिश्तेदार के घर गए थे, तभी आग लगी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 14 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
सारठ : घर में आग, 6 बकरी, नकदी व घरेलू सामान खाक

सारठ प्रतिनिधि अंचल के बामनगामा पंचायत अंतर्गत बंझेटा गांव में सोमवार रात अचानक आग लग जाने से घर मे बंधी 6 बकरियां, नकदी, जेवरात समेत घर में रखा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में बंझेटा निवासी संतु मांझी ने कहा कि सोमवार देर रात परिवार के सभी लोग रिश्तेदार के घर गए थे उसी दौरान अचानक से उनके घर में आग लग गई। आसपास के सभी लोग अपने घरों में सोए थे जिस कारण किसी को कुछ पता नहीं चला काफी देर बाद उनकी पड़ोसी ने घर में लगी आग देख हो-हल्ला करते हुए जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए।

कड़ी मशक्कत कर लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। तबतक घर मे बंधी 4 बकरी व 2 बकरा जिंदा जल गया। पीड़ित ने घर में रखे हजारों रुपए नकद, जेवरात व कपड़े, राशन, फ्रिज समेत अन्य सामान जल जाने की बात कही। पीड़ित ने कहा की आग में उनके घर मे रखा हजारों का सामान जल गया। आर्थिक स्थिति खराब हो गया है। घटना को लेकर पीड़ित ने अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर आपदा राहत कोष से मुआवज़े की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।