विरोध के बीच नौसढ़ से खजनी मोड़ तक हटाया अतिक्रमण
Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नौसढ़ से खजनी मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही।...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नौसढ़ से खजनी मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम का विरोध भी किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बीच उनकी एक नहीं चली। टीम ने इस दौरान 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। करीब एक महीने तक चलने वाला अतिक्रमण अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने पहले इस रूट पर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट किया। इस दौरान प्रवर्तन दल के अशोक सिंह ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि जिन भी दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाई गई है, उन्हें तत्काल खाली कर दें।
इसके बाद भी काफी संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई रखीं। इसके बाद टीम ने फुटपाथ पर दुकान सजाए दुकानों को बुलडोजर से हटाना शुरू किया। कई दुकानों को उठाकर निगम की गाड़ियों पर लाद दिया गया। साथ ही फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकान लगाने वालों से 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ गीडा पुलिस भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।