Investigation of Ayushman Bharat Hospitals in Jharkhand Underway आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की होगी जांच, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInvestigation of Ayushman Bharat Hospitals in Jharkhand Underway

आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की होगी जांच

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पतालों की जांच केंद्रीय टीम द्वारा की जा रही है। झारखंड के कई जिलों में जांच चल रही है, जिसमें अस्पतालों की संसाधनों, डॉक्टरों की उपलब्धता और सुविधाओं की सत्यता...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की होगी जांच

धनबाद, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत सेवाएं देनेवाले अस्पतालों की जांच होगी। यह जांच केंद्रीय टीम कर रही है। झारखंड के कई जिलों में जांच हो चुकी है। कुछ में चल रही है और कुछ जिले में होनेवाली है। जांच टीम अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन, मैनपावर, डॉक्टरों की उपलब्धता और सुविधाओं का वास्तविकता की जांच कर रही है। इस जांच की जद में वे अस्पताल भी शामिल हैं, जिन्होंने अब आयुष्मान से इलाज करना बंद कर दिया है। आयुष्मान से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस योजना में अस्पतालों ने इलाज के नाम पर बड़ी गड़बड़ी की है।

कई ऐसे अस्पताल भी हैं, जिनके यहां उपलब्ध डॉक्टरों की संख्या के हिसाब से काफी अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। इस हेराफेरी का पता लगाने के लिए यह जांच चल रही है। जांच की संवेदनशीलता का अंदाजा, इसी से लगाया जा सकता है कि स्थानीय अधिकारियों को इस जांच प्रक्रिया से पूरी तरह दूर रखा गया है। उन्हें टीम के आने और जांच करने का पता तक नहीं चल रहा है। टीम उन अस्पतालों पर विशेष नजर रख रही है, जहां पूर्व में फर्जीवाड़े की शिकायतें आई थीं या जिन अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत संदिग्ध दावे किए गए थे। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि मरीजों को वास्तव में योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।