Young Girl Dies Due to Alleged Medical Negligence in Private Hospital निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत, हंगामा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYoung Girl Dies Due to Alleged Medical Negligence in Private Hospital

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत, हंगामा

Gorakhpur News - पीपीगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 18 वर्षीय लक्ष्मी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि चिकित्सक ने गलत दवा दी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 14 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत, हंगामा

पीपीगंज। क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने हंगामा किया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। महराजगंज जिले के मुजुरी निवासी जयहिंद पासवान की बेटी लक्ष्मी (18) को इलाज के लिए मंगलवार को पीपीगंज चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को दिए तहरीर में पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सक ने बेटी के इलाज में लापरवाही करते हुए एक दवा पिलाई। उसके बाद बेटी की हालत बिगड़ने लगी। देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी गौरव तिवारी ने कहा कि मृतक बच्ची के पिता ने तहरीर दी है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।