when mp bjp misnister vijay shah stopped shooting of vidya balan film after refusing dinner sofia colonel डिनर से इनकार किया तो रुकी विद्या बालन की फिल्म शूटिंग, मंत्री विजय शाह का विवादित इतिहास, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़when mp bjp misnister vijay shah stopped shooting of vidya balan film after refusing dinner sofia colonel

डिनर से इनकार किया तो रुकी विद्या बालन की फिल्म शूटिंग, मंत्री विजय शाह का विवादित इतिहास

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया। यह कोई पहली बार नहीं था, जब वो विवादों में रहे हों। एक एक्ट्रेस के डिनर से इनकार करने पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
डिनर से इनकार किया तो रुकी विद्या बालन की फिल्म शूटिंग, मंत्री विजय शाह का विवादित इतिहास

बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब मीडिया ब्रीफिंग हुई तो सेना और विदेश मंत्रालय की तरफ से तीन लोगों ने मिडिया को जानकारी दी। इस पैनल में एक नाम कर्नल सोफिया कुरैशी का भी था। बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया। शाह ने सोफिया को पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन बताया था। यह पहली बार नहीं है, जब मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी विवादों से उनका नाता रहा है। साल 2020 में डिनर का ऑफर इनकार करने पर शाह ने एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी।

क्या है पूरा मामला

मामला साल 2020 का है। मध्य प्रदेश के जंगलों में एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शूटिंग चल रही थी। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के तत्कालीन वन मंत्री विजय सिन्हा ने एक्ट्रेस विद्या बालन को उनके साथ डिनर करने का ऑफर दिया था, जिसे विद्या बालन ने स्वीकार नहीं किया। इस घटना के बाद जब अगले दिन विद्या बालन की फिल्म का क्रू जंगल में फिल्म शूटिंग के लिए जाने लगा तो उनकी गाड़ियों को जंगल में प्रवेश से रोक दिया गया। मीडिया में खबरों में कहा गया कि यह विद्या बालन के डिनर डिनर करने से इनकार के कारण उनके क्रू को प्रवेश से रोका गया है।

विद्या बालन के साथ डिनर विवाद पर बात करते हुए विजय शाह ने सफाई भी दी थी। विजय शाह ने कहा था कि वो बालाघाट फिल्म शूटिंग स्थल पर उन लोगों के बुलाने पर गए थे। शाह ने कहा था कि फिल्म शूटिंग वालों ने उन्हें लंच और डिनर के लिए आमंत्रित किया था। शाह ने दावा किया कि आमंत्रण के बाद उन्होंने एक्ट्रेस के साथ डिनर करने में असमर्थता जताई थी, क्योंकि शाह को उसी दिन महाराष्ट्र के लिए निकलना था। उन्होंने कहा कि मैंने दौरे के बाद आकर मिलने का वादा किया था।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|