Nissan X-Trail sold only 76 units in April 2025, check all details फॉर्च्यूनर से भिड़ने चली थी ये SUV, अप्रैल में सिर्फ 76 लोगों ने ही खरीदा; बीते 6 माह में 3 महीने खाता तक नहीं खुला, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan X-Trail sold only 76 units in April 2025, check all details

फॉर्च्यूनर से भिड़ने चली थी ये SUV, अप्रैल में सिर्फ 76 लोगों ने ही खरीदा; बीते 6 माह में 3 महीने खाता तक नहीं खुला

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) ने अप्रैल में 76 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जो निसान के लिए बड़ी राहत है। जी हां, क्योंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली इस कार का पिछले 6 माह में 3 महीने तक खाता तक नहीं खुला था। आइए इसकी सेल्स रिपोर्ट देखते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
फॉर्च्यूनर से भिड़ने चली थी ये SUV, अप्रैल में सिर्फ 76 लोगों ने ही खरीदा; बीते 6 माह में 3 महीने खाता तक नहीं खुला
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

भारत में SUV का क्रेज हर महीने नई ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन निसान की एक ऐसी भी एसयूवी है, जो इस रेस में काफी पीछे चल रही है। जी हां, हम निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की बात कर रहे हैं, जो एक प्रीमियम D1-सेगमेंट SUV है। इस एसयूवी को हाल ही में भारत में दोबारा लॉन्च किया गया है। लेकिन, फिर भी लोगों में इस एसयूवी का ज्या क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, कई महीनों की खराब बिक्री के बाद पिछले महीने इस एसयूवी ने 76 यूनिट की सेल हासिल की है। आइए अप्रैल 2025 में निसान X-Trail की सेल्स परफॉर्मेंस और इससे जुड़ी खास बातें जानते हैं।

ये भी पढ़ें:विदेशी ग्राहकों पर छाया मारुति की इस SUV का खुमार, 364% बढ़ गया एक्सपोर्ट

अप्रैल 2025: X-Trail की बिक्री में दिखी उछाल

अप्रैल 2025 में निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की कुल बिक्री रही 76 यूनिट्स, जो मार्च 2025 (15 यूनिट) के मुकाबले 80.26% की ग्रोथ को दर्शाता है। ये निसान के लिए एक अच्छी रिपोर्ट है। जी हां, क्योंकि पिछले 6 महीने में कई महीने ऐसे भी थे, जब इस एसयूवी का खाता तक नहीं खुला था। आइए पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

निसान एक्स-ट्रेल की पिछले 6 महीने की बिक्री

महीनाबिक्री संख्या
नवंबर 20240
दिसंबर 20241
जनवरी 20250
फरवरी 20250
मार्च 202515
अप्रैल 202576

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि पिछले 6 महीने में नवंबर, जनवरी और फरवरी में इस एसयूवी का खाता भी नहीं खुला था। पिछले 6 महीने में इस एसयूवी ने कुल 92 यूनिट की सेल हासिल की है, जो 100 यूनिट से भी कम है। वहीं, इसकी रायवल एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (अप्रैल 2025 में 2,904 यूनिट सेल) की बिक्री इससे काफी ज्यादा है। हालांकि, निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की बिक्री भले ही अभी सीमित हो, लेकिन अप्रैल 2025 के आंकड़े यह दिखा रहे हैं कि भारत में इसके लिए संभावनाएं काफी हैं।

X-Trail: प्रीमियम SUV के चाहने वालों के लिए

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) एक बड़ी और फीचर-लोडेड SUV है, जिसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्टाइल, सेफ्टी और स्पेस के साथ-साथ प्रीमियम फील की तलाश में हैं। इस कार में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems), ऑल-व्हील ड्राइव और शानदार इंटीरियर जैसी खूबियां मिलती हैं।

कई गजब सेफ्टी फीचर्स

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई गजब सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

किससे है मुकाबला?

भारतीय बाजार में निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) का सीधा मुकाबला स्कोडा कोडिएक, जीप मेरेडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी की ग्लोस्टर से होता है।

ये भी पढ़ें:फौरन लपक लो! गजब का माइलेज देने वाली मारुति ग्रैंड विटारा पर ₹1.70 लाख की छूट

निसान एक्स ट्रेल की कीमत

भारत में 2025 निसान एक्स-ट्रेल की एक्स-शोरूम कीमत 49.92 लाख से शुरू होती है। यह सिंगल, टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए है, जो पूरी तरह से लोडेड 7-सीटर मॉडल है। कई डीलर अभी एक्स-ट्रेल पर ऑफर भी दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।