Police Conducts Security Check at Banks to Prevent Theft चेकिंग अभियान चला बैंकों की सुरक्षा परखी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Conducts Security Check at Banks to Prevent Theft

चेकिंग अभियान चला बैंकों की सुरक्षा परखी

Mainpuri News - बरनाहल। थाना पुलिस ने कस्बा की विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 14 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
चेकिंग अभियान चला बैंकों की सुरक्षा परखी

थाना पुलिस ने कस्बा की विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। वहीं अलार्म सिस्टम को भी परखा। जो लोग बैंकों के समीप घूमते मिले उनसे पूछताछ की गई और हिदायत दी गई। एसपी के निर्देश पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ दिहुली, नवाटेढ़ा स्थित बैंकों व एटीएम की चेकिंग की। बैंक के पास खड़े संदिग्धों की चेकिंग की गई। बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरा व अलार्म आदि को चेक किया गया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा बैंकों के समीप होती हैं।

बैंकों में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, उसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।