Maruti Suzuki Celerio Discount May 2025 34Km का माइलेज देने वाली कार पर आया ₹67100 का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹5.64 लाख; 6 एयरबैग से लैस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Celerio Discount May 2025

34Km का माइलेज देने वाली कार पर आया ₹67100 का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹5.64 लाख; 6 एयरबैग से लैस

इस महीने इस कार को खरीदनेपर 67,100 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी इसके AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, MT और CNG वैरिएंट पर थोड़ा कम डिस्काउंट मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
34Km का माइलेज देने वाली कार पर आया ₹67100 का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹5.64 लाख; 6 एयरबैग से लैस
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

मारुति सुजुकी मई में अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें उसकी मोस्ट माइलेज कार सेलेरियो भी शामिल है। इस महीने इस कार को खरीदनेपर 67,100 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी इसके AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, MT और CNG वैरिएंट पर थोड़ा कम डिस्काउंट मिलेगा। सेलेरियो कंपनी की ऐसी कार है जिसे पेट्रोल टैंक और CNG सिलेंडर को फुल कराने के बाद आप 853Km का सफर तय कर सकते हैं। दरअसल, पेट्रोल से इसका माइलेज 26.68 km प्रति लीटर और CNG से 34.43 km/kg है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपए है।

मारुति सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता। कंपनी के दावा के मुताबिक, इसका माइलेज 26.68 kmpl है।

ये भी पढ़ें:जिस कार को खरीदने देशभर में मच रही लूट, उस पर आया ₹40,000 का डिस्काउंट

सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के पास 2 इलेक्ट्रिक कार, लेकिन अप्रैल में दोनों का खाता तक नहीं खुला

कार में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।