HPBOSE 10th Result 2025 HP Board 10th result expected soon at hpbose.org how to download marksheet from digilocker HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, डिजिलॉकर से कर सकेंगे डाउनलोड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़HPBOSE 10th Result 2025 HP Board 10th result expected soon at hpbose.org how to download marksheet from digilocker

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, डिजिलॉकर से कर सकेंगे डाउनलोड

HPBOSE 10th Result 2025 Date: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी। आप अपना हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, डिजिलॉकर से कर सकेंगे डाउनलोड

HP Board 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को बेसब्री से हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार है। हिमाचल बोर्ड रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकेंगे। आप अपना हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

डिजिलॉकर के जरिए से हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-

स्टेप 1: डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप पर जाएं

डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्टफोन पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें।

ऐप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) या ऐप्पल ऐप स्टोर (आईओएस) से डाउनलोड किया जा सकता है।

स्टेप 2: लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं

यदि आपके पास पहले से डिजिलॉकर अकाउंट है, तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन के साथ लॉगिन करें।

नए यूजर्स को अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए:

'साइन अप' ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसी जानकारी दर्ज करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।

ओटीपी दर्ज करें और प्रोफाइल सेटअप पूरा करें।

स्टेप 3: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें

लॉगिन करने के बाद, डिजिलॉकर डैशबोर्ड पर जाएं।

'एजुकेशन' कैटेगरी पर क्लिक करें और 'हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' का चयन करें।

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करियर प्लानिंग करने के लिए टॉप 5 टिप्स, अपने लिए चुनें बेस्ट करियर
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?

स्टेप 4: कक्षा और वर्ष चुनें

कक्षा 10वीं का चयन करें।

परीक्षा वर्ष के रूप में '2025' चुनें।

स्टेप 5: रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें

कक्षा 10वीं के लिए: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

सभी डिटेल्स ध्यान से भरें, क्योंकि गलत जानकारी के कारण मार्कशीट डाउनलोड नहीं होगी।

स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें

डिटेल्स जमा करने के बाद, आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी।

इसे देखें और 'सेव टू लॉकर' बटन पर क्लिक करके अपने डिजिलॉकर खाते में सहेजें।

आप मार्कशीट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|