पस्त पड़ा है बिस्किट बनाने वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफे के लिए खरीदो
बीते दिनों ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में मुनाफा 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 559.13 करोड़ रुपये रहा।
Britannia industries share: वैसे तो बिस्किट, ब्रेड जैसे बेकरी खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को बिकवाली मोड में नजर आए लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। तमाम एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि अभी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 5450 रुपये के नीचे कारोबार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस एक्सपर्ट ने क्या टारगेट प्राइस दिया है।
ब्रोकरेज का अनुमान
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 5941 रुपये दिया है। एलारा सिक्योरिटीज ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की रेटिंग घटाकर 'कम' कर दी है। इस डाउनग्रेड के बावजूद, एलारा ने ब्रिटानिया के लिए अपने लक्ष्य मूल्य को ₹5,200 से बढ़ाकर ₹5,710 कर दिया है। ICICI सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस 6000 रुपये तय किया है।
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
बीते दिनों ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में मुनाफा 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 559.13 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 536.61 करोड़ रुपये रहा था। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में उत्पाद बिक्री से कंपनी का राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 4,375.57.30 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में परिचालन आय 8.9 प्रतिशत बढ़कर 4,432.19 करोड़ रुपये हो गई।
खर्च और कमाई
जनवरी-मार्च तिमाही में ब्रिटानिया का कुल खर्च 10.34 प्रतिशत बढ़कर 3,738.63 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 8.9 प्रतिशत बढ़कर 4,495.21 करोड़ रुपये हो गई। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा दो प्रतिशत बढ़कर 2,177.86 करोड़ रुपये हो गया।
डिविडेंड का ऐलान
ब्रिटानिया ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 75 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की। इसके अलावा ब्रिटानिया के निदेशक मंडल ने मैनेजमेंट में बदलाव भी किया। कंपनी ने वरुण बेरी को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी नामित किया है।