Deer Collision Injures Mother and Son in Ramnagar हिरन से टकराई बाइक, मां बेटे घायल, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDeer Collision Injures Mother and Son in Ramnagar

हिरन से टकराई बाइक, मां बेटे घायल

Barabanki News - रामनगर में चौकाघाट के निकट एक बाइक पर सवार मां-बेटा एक हिरन से टकरा गए। इस घटना में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हिरन भी घायल हुआ। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर हिरन का उपचार किया और उसे जंगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 14 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
हिरन से टकराई बाइक, मां बेटे घायल

रामनगर। चौकाघाट के निकट बाइक के सामने अचानक एक हिरन निकला। बाइक हिरन से टकराकर गिर गई। इस घटना में मां-बेटे के साथ हिरन भी घायल हो गया। वन विभाग ने पंहुच कर हिरन का उपचार करवा सफदरगंज के जंगल में छोड़ दिया। बुधवार को सुबह रामनगर थाना के लोहटीजई गांव निवासी सुंदरी अपने बेटे छोटू के साथ बाइक से जा रही थी। तभी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट के निकट उनकी बाइक के सामने अचानक एक हिरन दौड़ता हुआ आ गया। इस दौरान बाइक हिरन से टकराकर पलट गई और उस पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगो ने मा-बेटे को गणेशपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने वन विभाग सूचना दी। रेंजर ने वन कर्मी भेजकर घायल हुए हिरन का उपचार करवाया और उसे जंगल में छोड़वा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।