Mukesh Ambani to meet Trump Qatar emir in Doha amid tension टेंशन के बीच मुकेश अंबानी ने संभाला मोर्चा! ट्रंप से होगी मुलाकात, जानिए क्या है मकसद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani to meet Trump Qatar emir in Doha amid tension

टेंशन के बीच मुकेश अंबानी ने संभाला मोर्चा! ट्रंप से होगी मुलाकात, जानिए क्या है मकसद

भारत-पाकिस्तान टेंशन और अमेरिका-चीन ट्रेड डील के बीच अब मुकेश अंबानी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की खबर है।

Varsha Pathak रॉयटर्सWed, 14 May 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
टेंशन के बीच मुकेश अंबानी ने संभाला मोर्चा! ट्रंप से होगी मुलाकात, जानिए क्या है मकसद

भारत-पाकिस्तान टेंशन और अमेरिका-चीन ट्रेड डील के बीच अब मुकेश अंबानी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की खबर है। भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी बुधवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात करेंगे। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ट्रंप ने बीते शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का सबसे पहले ऐलान किया था और लगातार ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट ले रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को यूएस और चीन के बीच टैरिफ घटाने समेत ट्रेड डील साइन किए गए हैं। ऐसे में अंबानी का ट्रंप से मिलना अहम हो सकता है।

क्या है उद्देश्य

बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों देशों के अधिकारियों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, QIA ने पिछले कुछ सालों में रिलायंस के कारोबार में निवेश किया है। एशिया के सबसे अमीर शख्स अंबानी की अमेरिकी टेक दिग्गजों गूगल (Google) और मेटा (Meta) के साथ कई भी बिजनेस डील्स हुए हैं। मामले की सीधी जानकारी रखने वाले पहले सूत्र ने बताया कि अंबानी दोहा के लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए आयोजित राजकीय डिनर में शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने निवेश या कारोबार पर कोई चर्चा करने की योजना नहीं बनाई है।

ये भी पढ़ें:भारत की फैक्ट्रियों पर मंडरा रहा ट्रंप का साया! यूएस और चीन ने मिलकर खेला दांव?
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के बाद अब चीन की बारी, मोदी सरकार नकेल कसने की कर रही तैयारी

अन्य दिग्गज लीडर भी होंगे शामिल

सूत्रों ने बताया है कि लंदन में रहने वाले एक अन्य भारतीय कारोबारी लीडर जो ट्रंप और कतर प्रशासन के करीबी हैं, वे भी इसमें शामिल होंगे। अंबानी के एजेंडे के बारे में और जानकारी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि रिलायंस की तरफ से फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फरवरी में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भारत का दौरा किया था, जहां उनके देश ने विभिन्न उद्योगों में 10 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।