Bihar Workers Protest for Fair Wages and Investigation of Fund Mismanagement खाद्य गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं : चंद्र प्रकाश, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBihar Workers Protest for Fair Wages and Investigation of Fund Mismanagement

खाद्य गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं : चंद्र प्रकाश

खाद्य गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं : चंद्र प्रकाशखाद्य गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं : चंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 14 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं : चंद्र प्रकाश

बिहार राज्य खाद्य गोदामों में लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रहे मजदूरों राजेन्द्र आश्रम से निकले और विभिन्न मार्गों से होते हुये समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखी। भारतीय मजदूर संघ (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि इन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है। उन्होनें कहा कि इन मजदूरों को प्रति बोरा 11 रुपये 64 पैसे लोडिंग व अनलोडिंग के लिए है। इसके बावजूद उन्हे पांच व छह रुपये दिये जा रहे है जो गलत है।

मजदूर के करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच हो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2022-23 में इन मजदूरों के बीच वितरित करने के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपये आये। इसके अलावा वर्ष 2017 में भी 65 लाख रुपये इनलोगों के बीच वितरित करने के लिए आये। इसके बावजूद अब तक मजदूरों के खाते में रुपये नहीं भेजे गए। डिस्ट्रीक मैनेजर का कहना है कि रुपये ट्रांसपोर्टर को दे दिए गए हैं। आखिर रुपये किसको भुगतान हुआ। डीएम इसकी जांच करायें। इसके अलावा पीएफ व इएसआई में पैसे कट रहे हैं वह भी जमा होना चाहिए। उक्त मांगों सहित 12 मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, राजीव उर्फ लब्बी सिंह, लोडिंग अनलोडिंग मजदूरों के जिलाध्यक्ष रामप्यारे लाल, संतोष पासवान,आजाद कुमार, लालजीत यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।