Robbery Incident in Benipatti Thieves Steal Bike and Mobile at Gunpoint युवक से पिस्टल सटाकर बाइक और मोबाइल लूटे, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRobbery Incident in Benipatti Thieves Steal Bike and Mobile at Gunpoint

युवक से पिस्टल सटाकर बाइक और मोबाइल लूटे

बेनिपट्टी में मंगलवार रात को बदमाशों ने मिथिलेश कुमार राम से उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना के समय वे अपनी बहन के गांव से लौट रहे थे। तीन बदमाशों ने पिस्टल सटाकर उनकी बाइक रोककर लूट की। पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
युवक से पिस्टल सटाकर बाइक और मोबाइल लूटे

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी - पुपरी एस एच 52 मुख्य सड़क के लचका बनकट्टा गांव के बीच बदमाशों ने पिस्टल सटाकर मिथिलेश कुमार राम की बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना मंगलवार रात की है। पीड़ित ने थाना को आवेदन दिया है। बेनीपट्टी के वार्ड 12 के निवासी मिथिलेश कुमार राम ने लिखा है कि वे अपनी बाईक से अपने बहन के गांव मुरैठ से लौट रहा था। एक उजले रंग कि बाइक पर रहे तीन की संख्या में बदमाशों ने आगे से उनकी बाइक रोक लिया और कनपट्टी में पिस्टल सटाकर बाइक और मोबाइल लूट कर तीनों बेनीपट्टी की ओर भाग गया।

आवदेक वे अपने साला चतरा गांव के फिरन राम की गाड़ी से बहन के गांव गया था। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।