झगड़े का बदला लेने के लिए शख्स को मार डाला
सीसीटीवी फुटेज, क्राइम और एफएसएल की टीमों द्वारा जुटाए सुरागों की मदद से दो संदिग्धों को पकड़ा

सनसनीखेज नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तिलक नगर इलाके में मंगलवार रात 40 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने साथ के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज, क्राइम और एफएसएल की टीमों द्वारा जुटाए सुरागों की मदद से दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी दूध का व्यवसाय करते हैं। पिंटू का आरोपियों से वारदात से एक दिन पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
गुस्से में पिंटू ने एक आरोपी के छोटे भाई को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए थे। इसी का बदला लेने के लिए मंगलवार रात उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर पिंटू पर हमला कर दिया। लात-घूंसों से पिटाई होने के बाद पिंटू बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, बीती रात 9:45 बजे डीडीयू अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत हालत में लाए जाने की सूचना मिली। अस्पताल की ओर से तत्काल राजौरी गार्डन पुलिस को मामले की सूचना दी गई लेकिन जांच के दौरान मामला तिलक नगर इलाके का निकला। इसके बाद तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा क्राइम और एफएफएल की टीमों को बुलाकर वारदातस्थल का भी मुआयना किया गया। टीमों ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए और छानबीन शुरू की गई। जांच के दौरान मृतक की पहचान टीसी कैंप निवासी 40 वर्षीय पिंटू के रूप में हुई। जांच में पता चला कि पिंटू का दो अन्य लोगों से झगड़ा हुआ था। उन दोनों आरोपियों ने पिंटू की पिटाई की थी। पुलिस ने चश्मदीदों और अन्य स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान के बाद दोनों संदिग्धों दबोच लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।