कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री पर केस दर्ज करने का आदेश
मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के चलते हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कर्नल...

जबलपुर, एजेंसी। सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाकर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का बुधवार को आदेश दिया। कर्नल कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का ब्योरा नियमित पत्रकार वार्ताओं में साझा करती थी। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल रहती थी। विवादास्पद बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने पुलिस को मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
खंडपीठ ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बारे में अदालत को सूचित किया जाए। इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार सुबह 10:30 बजे निर्धारित की गई है। विजय शाह की टिप्पणी की चारों तरफ निंदा हो रही है। कांग्रेस ने उन्हें मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। कड़ी आलोचनाओं के बीच शाह ने कहा है कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन से ज्यादा कर्नल कुरैशी का सम्मान करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।