Security Measures Revolving Gate Installed at Dhanbad Medical College Boundary मेडिकल कॉलेज से कोचाकुल्ही जानेवाले रास्ते पर लगा रिवॉल्विंग गेट , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSecurity Measures Revolving Gate Installed at Dhanbad Medical College Boundary

मेडिकल कॉलेज से कोचाकुल्ही जानेवाले रास्ते पर लगा रिवॉल्विंग गेट

धनबाद मेडिकल कॉलेज से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर बाउंड्री बनाकर रिवॉल्विंग गेट लगाया गया है, जिससे मेडिकल कॉलेज में वाहनों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है। सुरक्षा ऑडिट के बाद बाउंड्री निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज से कोचाकुल्ही जानेवाले रास्ते पर लगा रिवॉल्विंग गेट

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज से कोचाकुल्ही जानेवाले रास्ते पर बाउंड्री निर्माण कराकर वहां मंगलवार को रिवॉल्विंग गेट लगा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज और सुरक्षा को लेकर कराई गई बाउंड्री निर्माण और वहां रिवॉल्विंग गेट लग जाने के कारण इस रास्ते से मेडिकल कॉलेज में वाहनों का आना जाना पूर्णत: बंद हो गया है। लोग सिर्फ पैदल आ जा सकेंगे। रिवॉल्विंग गेट लगने के बाद अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी के पास मेडिकल दुकानों के सामने बाउंड्री करायी जा रही है। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद धनबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को सिक्यूरिटी ऑडिट कराया गया था।

एसएसपी समेत जिला के आला अधिकारियों ने सिक्यूरिटी ऑडिट में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुरक्षा के लिए चारों ओर बाउंड्री को अनिवार्य बताया था। इसके बाद यहां बाउंड्री निर्माण का काम शुरू किया गया था। कोचाकुल्ही के लोगों और दवा दुकानदारों के विरोध के कारण काम बंद हो गया था। पिछले गुरुवार को कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर बाउंड्री करवाने पहुंचे अधिकारियों को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की तक हुई है। काफी विवाद के बाद पैदल आने-जाने के लिए बीच में रिवॉल्विंग गेट लगाने के आश्वासन के बाद सहमति बनी थी। इसके बाद बाउंड्री का निर्माण कराया गया और वहां रिवॉल्विंग गेट लगाया गया। इस काम के पूरा होने के बाद अब मेनगेट से दवा दुकानों तक बाउंड्री का निर्माण शुरू हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।