Attack on Female Doctor and Husband in Rajiv Gandhi Nagar Police Launch Manhunt महिला चिकित्सक और उसके पति पर हमला, मुकदमा दर्ज, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAttack on Female Doctor and Husband in Rajiv Gandhi Nagar Police Launch Manhunt

महिला चिकित्सक और उसके पति पर हमला, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक क्लीनिक पर महिला चिकित्सक व उसके पति पर आरोपियों ने हमला बोल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 14 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
महिला चिकित्सक और उसके पति पर हमला, मुकदमा दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक क्लीनिक पर महिला चिकित्सक व उसके पति पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने महिला चिकित्सक के सिर में बाल्टी मार दी। जिससे सिर में चोटें आयीं। बचाने आए पति को भी पथराव कर आरोपियों ने घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर राजीव गांधी नगर निवासी डा. प्रियंका यादव पत्नी अखिलेश यादव ने शिकायत की कि 12 मई की रात 9:35 बजे वह अपने क्लीनिक पर थी। इसी समय घंटी बजी तो वह बाहर आयी। बाहर उसकी पड़ोसी ज्योति, रामचंद्र, बाबू, मोंटी पुत्रगण पंकज उसके साथ गाली गलौज करने लगे।

ज्योति ने उसके सिर में पीछे से बाल्टी मार दी। जिससे उसका सिर फट गया। जब उसके पति बचाने आए तो उन पर भी पथराव किया। इन आरोपियों ने उसे और उसके पति को मारने की धमकी दी। पुलिस ने घटना की तहरीर पर रामचंद्र, बाबू, ज्योति, मोंटी के खिलाफ घटना का अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।