No-Entry for Sand Trucks Implemented in Roh Market to Alleviate Traffic Jam रोह बाजार में सुबह 8 से रात आठ बजे तक बालू गाड़ी की नो-एंट्री, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNo-Entry for Sand Trucks Implemented in Roh Market to Alleviate Traffic Jam

रोह बाजार में सुबह 8 से रात आठ बजे तक बालू गाड़ी की नो-एंट्री

रोह, निज प्रतिनिधिरजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने रोह बाजार में बालू गाड़ी की नो-एंट्री लागू कर दिया है। एसडीओ के आदेशानुसार रोह बाजार के सिउर रोड में भट्टा-सिउर रोड से बालू लदे बड़े वाहन/ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 14 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
रोह बाजार में सुबह 8 से रात आठ बजे तक बालू गाड़ी की नो-एंट्री

रोह, निज प्रतिनिधि रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने रोह बाजार में बालू गाड़ी की नो-एंट्री लागू कर दिया है। एसडीओ के आदेशानुसार रोह बाजार के सिउर रोड में भट्टा-सिउर रोड से बालू लदे बड़े वाहन/ट्रैक्टर के आने जाने का परिचालन पूर्णतः बन्द किया गया है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बालू लदे बड़े वाहन अथवा ट्रैक्टर का आवागमन नहीं होगा। इस आदेश से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है और हिन्दुस्तान अखबार को भी धन्यवाद दिया है। बताया जाता है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 6 मई को बोले नवादा पेज पर रोह बाजार में सड़क-फुटपाथ पर अतिक्रमण, लगता है जाम शीर्षक से बड़ी खबर प्रकाशित किया था।

जिसके बाद प्रशासन ने भी आमजनता की इस समस्या को समझा और बीडीओ नाजरीन अंजुम ने रजौली एसडीओ को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए रोह बाजार के सिउर रोड में बालू लदे बड़े वाहन/ट्रैक्टर को सुबह 06 बजे से रात 09 बजे तक भट्टा सिउर रोड में प्रशासनिक दृष्टिकोण से परिचालन बन्द कराने हेतु आदेश दिया जा सकता है। जिसके बाद बीडीओ रोह द्वारा किये गये अनुरोध एवं आम नागरिकों को होने वाली परेशानी के आलोक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक रोह बाजार के सिउर रोड में भट्टा-सिउर रोड से बालू लदे बड़े वाहन/ट्रैक्टर के आने जाने पर रोक लगा दिया गया। एसडीओ ने अंचल अधिकारी रोह तथा थानाध्यक्ष रोह को उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही उक्त स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा है। इधर रोह बाजार में बालू गाड़ी के नो एंट्री के आदेश से स्थानीय लोगों में खुशी है। जाम की समस्या से त्रस्त संतोष शर्मा, अजीत वर्णवाल, सरोज कुमार, जीतेंद्र कुमार, मंटू कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, विजय प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने एसडीओ के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार को भी धन्यवाद दिया है। लोगों ने कहा कि बालू गाड़ी से लगने वाले जाम एवं नो एंट्री लगाने की मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।