Tragic Road Accident in Nawada-Jamui Biker Dies After Collision with DJ Vehicle पकरीबरावां में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Road Accident in Nawada-Jamui Biker Dies After Collision with DJ Vehicle

पकरीबरावां में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सोमवार की रात नवादा-जमुई पथ पर बेलखुंडा मोड़ के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार संजीवन कुमार की मौत हो गई। तेज रफ्तार डीजे वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। संजीवन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 14 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
पकरीबरावां में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

पकरीबरावां, निज संवाददाता सोमवार की देर रात को नवादा-जमुई पथ पर बेलखुंडा मोड़ के आसपास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। जब एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठा, जबकि डीजे वाहन भी पलट गया। मृतक की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत चौरासा गांव निवासी संजीवन कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ब्रह्मदेव महतो का पुत्र था। जानकारी के अनुसार मृतक पकरीबरावां में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रहा था।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डीजे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डीजे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इधर, सूचना मिलने पर धमौल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और थाने ले गई। मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि संजीवन अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी असमय मौत से पत्नी अनिता देवी पर तीन छोटे-छोटे बच्चों, दो बेटे और एक बेटी की पूरी जिम्मेदारी आ गई है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिजन और ग्रामीण इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। मृतक के पुत्र बिट्टू कुमार, सुमित कुमार एवं पुत्री मुस्कान कुमारी का रो- रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस ने डीजे वाहन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। धमौल थाना प्रभारी इंद्रमल मांझी ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है। जैसे ही परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त होगा, विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।