Tributes Paid to Martyr Ram Babu Singh at Patna Airport Opposition Leader Stands with Indian Army शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTributes Paid to Martyr Ram Babu Singh at Patna Airport Opposition Leader Stands with Indian Army

शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान रामबाबू सिंह का शव बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। यहाँ उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से जवाब देना चाहिए और अर्धसैनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा

जम्मू-कश्मीर में शहीद सेना के जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। हवाई अड्डे के घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल में श्रद्धांजलि और गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह और सेना के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सीवान स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया। रामबाबू सिंह ने 2017 में भारतीय सेना में योगदान दिया था। वे 22 मार्च को छुट्टी पर घर आए थे। उसके बाद पुन: 10 अप्रैल को कश्मीर में जाकर ड्यूटी ज्वाइन की थी।

इसी बीच 12 मई को उनके शहीद होने की खबर आई। उनकी शादी पिछले ही साल दिसंबर में हुई थी। रामबाबू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिले, इसके लिए हम लोग केन्द्र सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। लेकिन कोई अगर तीसरा देश इसमें पंचयती करेगा, यह कबूल नहीं है। अमेरिका कौन होता है, सीजफायर कराने वाला। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि यदि सेना पर हमला होता है, तो सेना जो निर्णय लेना चाहिए, उस फैसले को हम सभी मानें। इसी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। भारतीय सेना को अगर मौका मिलेगा, तो दुनिया से पाकिस्तान के नक्शे को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है। यदि वह वीरगति को प्राप्त होते हैं तो उन्हें भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। हम इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे। चाहे नक्सल से लड़ते हुए शहीद होते हैं या सीमा पर उनकी शहादत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।