Regional Manager Satish Kumar Guides New Entrepreneurs in Betia रैंप प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कौशल विकास परिषद के क्षेत्रीय प्रबंधक, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRegional Manager Satish Kumar Guides New Entrepreneurs in Betia

रैंप प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कौशल विकास परिषद के क्षेत्रीय प्रबंधक

बेतिया में चार जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने नव उद्यमियों को टिप्स दिए। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे 40 लाभुकों से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिए। बिहार लघु उद्यमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
रैंप प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कौशल विकास परिषद के क्षेत्रीय प्रबंधक

बेतिया,हसं। नव उद्यमियों को टिप्स देने के लिए चार जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने बेतिया के जिला उद्योग केंद्र पहुंचकर वहां पर प्रशिक्षण ले रहे लाभुकों से मुलाकात की। इस दौरान उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रोहित राज की उपस्थिति में उन्होंने 40 लाभुकों से बातचीत कर उनके कई प्रश्नों का जवाब भी दिया और उनसे योजनाओं से होने वाले लाभ और परेशानी के बारे में जानकारी ली। बता दें कि उनको पश्चिम चंपारण जिले में बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों के रैंप प्रशिक्षण के लिए अधिकृत किया गया है। इसके तहत एमएसएमई की दक्षता व प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाऐंगे।

इस रैंप प्रशिक्षण के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रदर्शन व बाजारों, वित्त और प्रौद्योगिकी उन्नयन तक उनकी पहुंच में सुधार किया जाएगा। उन्होंने लगभग तीस मिनट तक सभी प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।