New Road Construction Under PM Gram Sadak Yojana in Palamu and Garhwa Districts गढ़वा व पलामू में एक अरब 13 करोड़ की लागत से 32 सड़कों का होगा निर्माण: सांसद, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsNew Road Construction Under PM Gram Sadak Yojana in Palamu and Garhwa Districts

गढ़वा व पलामू में एक अरब 13 करोड़ की लागत से 32 सड़कों का होगा निर्माण: सांसद

फोटो संख्या प्रताप चार- सांसद वीडी राम सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महान अभ

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 15 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
गढ़वा व पलामू में एक अरब 13 करोड़ की लागत से 32 सड़कों का होगा निर्माण: सांसद

गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महान अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत पलामू जिला में 21 सड़कें कुल 100.137 किमी का निर्माण 79.33 करोड़ की लागत से होगी। वहीं गढ़वा जिले में 11 सड़कें कुल 38.290 किमी का निर्माण 33.74 करोड़ रुपये की लागत से होगी। कुल मिलाकर दोनों जिले में 32 सड़कों का निर्माण 1.13 अरब रुपये की लागते से होगी। उन्होंने बातया कि आदिम जनजाति के गांव में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न प्रखंडों में सड़क निर्माण योजनाओं की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदान की गई है।

सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण से आदिम जनजाति बाहुल्य गांवों में रहने वालों लोगों की आवागमन की सुविधा सुगम होगी। उक्त 32 सड़कों के निर्माण के लिए निविदा जल्द प्रकाशित होगी। निविदा निस्तारण के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।