48 घंटे से बिजली गुल, श्रीराम पथ के उपभोक्ता परेशान
पलामू जिला के मेदिनीनगर में पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे लगभग 1000 परिवार अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। भीषण गर्मी में पानी की कमी भी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के मुख्याल मेदिनीनगर के रिहायशी क्षेत्र श्रीराम पथ में पिछले 48 घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली नहीं रहने से करीब एक हजार परिवार अंधेरे में जीने के लिए बाध्य है। बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहे है। श्रीराम पथ निवासी विकास तिवारी ने बताया कि दो दिन से बिजली नहीं है। भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से परेशानी चरम पर हो गया है। पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में एक भी चापाकल नहीं है जहां से पानी लाया जा सके। लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो रहा है।
जर्जर पोल तार को ठीक नहीं किया जा रहा है। इसके कारण हमेशा फॉल्ट होते रहता है। इससे श्रीराम पथ क्षेत्र में करीब एक हजार परिवार पिछले दो दिन से अंधेरा में रहने के लिए मजबूर है। उन्होंने बताया कि विभाग जल्द बिजली आपूर्ति नहीं करती है तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि केबल शॉर्ट करने के कारण बिजली बाधित है। गुरुवार से नए केबल का काम शुरू कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।