एमडीडीएम में शिक्षक को दी विदाई
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में डॉ. कुसुम कुमारी शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य और शिक्षिकाओं ने उनकी मानवता और संघर्ष की सराहना की। कार्यक्रम में गाने और अल्पाहार का आयोजन किया...

मुजफ्फरपुर। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में बुधवार को रसायन विज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. कुसुम कुमारी शर्मा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि डॉ. कुसुम में मानवता भी कूट-कूटकर भरी थी। महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ. विनीता झा ने कहा कि डॉ. कुसुम एक जीवट वाली महिला हैं। संघर्ष से भागती नहीं हैं। शिक्षक संघ की सचिव डॉ. कुमारी सरोज ने कहा कि भाईचारा कोई डॉ. कुसुम से सीखे। कार्यक्रम में कई शिक्षिकाओं ने मिलकर गाना गाया और अल्पाहार किया। डॉ. कुसुम को माला पहनाई गई और तोहफे देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
मौके पर डॉ. नवनीता कुमारी, डॉ. सुरबाला, डॉ. स्मिता, डॉ. किरण झा, डॉ. मीनाक्षी कुमारी, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. शकील अजीम, डॉ. प्रिया, डॉ. प्रियम फ्रांसिस, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. एम सदफ, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. रविभूषण सिंह, डॉ. मधुसूदन कुमार सिंह, डॉ. अमर कृष्ण, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. आशा सिंह यादव, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. रिंकु कुमारी, डॉ. रामदुलार सहनी, डॉ नेहा रानी, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. कुमारी दीपमाला, डॉ. सुजाता कुमारी के अलावा शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।