स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सोमवार की शाम कोशी मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में हर्षितपुर गांव के रतन यादव की मौत हो गई। वह बाइक से जा रहा था, जब स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाने के बावजूद रतन की...

रोह, निज प्रतिनिधि रोह-कौआकोल पथ पर कोशी मोड़ के पास सोमवार की शाम स्कॉर्पियो गाड़ी के धक्के से घायल हर्षितपुर गांव निवासी युवक रतन यादव की मौत हो गई। घटना उस समय हुई थी, जब बाइक पर सवार रतन अपने गांव हर्षितपुर जाने के लिए कोशी मोड़ की तरफ मुड़ रहा था। इसी दौरान रूपौ की तरफ से आ रहे स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस ने घायल युवक को रोह पीएचसी पहुंचाया। चिंताजनक हालत में उसे नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रतन अपने परिवार में एकमात्र पुरुष था। क्योंकि, वर्ष 2002 में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसके पिता बालक यादव की हत्या कर दिया था। जबकि रतन के भाई की करीब चार साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद रतन अपने परिवार में एकमात्र पुरुष सदस्य था। मगर हादसे में उसकी मौत ने सबको झकझोर दिया। इकलौते पुरुष की मौत से परिजन सदमे में हैं। मृतक की विधवा मां कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी प्रतिमा देवी अपने एकमात्र संतान 6 माह के पुत्र चंदन को सीने से लगा कर रोते-रोते बेसुध हो रही है। रतन खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरन पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष रोटी की समस्या उठ खड़ी हुई है। इधर गांव के लोग भी इस घटना से सदमे में हैं। लोग इसे कुदरत की नाइंसाफी बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।