वेल्डिंग मशीन की दुकान की आड़ में बनाया जा रहा था देसी कट्टा
फॉलोअप इसुआपुर में एक वेल्डिंग मशीन की दुकान के आड़ में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को भी नहीं थी। ग्रामीणों को सिर्फ इतना पता था कि यहां भवन...

फॉलोअप ग्रामीणों को भी नहीं लगी भनक, पुलिस की छापेमारी से खुला राज ईश्वरपुर गांव में पुनकेश बैठा के घर से मिले थे कई अवैध हथियार गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को मिले कई अहम सुराग कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट थाना क्षेत्र के इसुआपुर में एक वेल्डिंग मशीन की दुकान के आड़ में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को भी नहीं थी। ग्रामीणों को सिर्फ इतना पता था कि यहां भवन निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों के लिए वेल्डिंग का काम होता है। लेकिन जब यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई, तो गांव में हड़कंप मच गया।
यह खुलासा तब हुआ जब ईश्वरपुर गांव में पुनकेश बैठा के घर से कई निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की आपूर्ति कहां-कहां हो रही थी। पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन अन्य युवकों से भी पूछताछ की है। इन युवकों के मोबाइल की डिटेल्स खंगालकर पुलिस हथियार निर्माण, बिक्री और भंडारण से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस को कई अन्य सुराग मिल सकते हैं, जिसके बाद मामले का खुलासा हो सकता है। वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई थी पुलिस तीन मई को मनियारा में आयोजित तिलक समारोह का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। अब वे जांच में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से पुलिस ने हथियारों के निर्माण और बिक्री से जुड़े लोगों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।