Training for Booth Level Officers on Voter List Management in Thave थावे में 40 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTraining for Booth Level Officers on Voter List Management in Thave

थावे में 40 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की विस्तार से दी गई जानकारी थावे में 40 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण थावे में 40 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 14 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
थावे में 40 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की विस्तार से दी गई जानकारी फोटो कैप्शन: थावे प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ की बैठक लेते हुए बीडीओ अजय प्रकाश राय। थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को थावे प्रखंड के दूसरे बैच के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने किया। उन्होंने बताया कि इस बैच में भाग संख्या 291 से 332 तक के कुल 40 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, दोहरी प्रविष्टि को हटाने, प्रविष्टियों में सुधार करने, ईपिक कार्ड बनवाने, दिव्यांगता को दर्ज कराने सहित प्रपत्र 1 से 19 तक सभी फॉर्मों को सही तरीके से भरने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाएं अपनानी हैं।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्य, कर्तव्य और उत्तरदायित्व के प्रति पूरी तरह से जागरूक बनाना था, ताकि वे एक निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर प्रशिक्षक मोहम्मद अलीशेर, प्रदीप सिंह, सुबोध सिंह, प्रेमचंद प्रसाद, बीएलओ दामोदर मिश्रा, विष्णु कांत शुक्ला, माया देवी, अनु कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।