Empowering Women in Nawada Sustainable Livelihood Scheme Boosts Economic Independence सतत जीविकोपार्जन योजना से जिले की महिलाएं बन रहीं सशक्त , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsEmpowering Women in Nawada Sustainable Livelihood Scheme Boosts Economic Independence

सतत जीविकोपार्जन योजना से जिले की महिलाएं बन रहीं सशक्त

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।सतत जीविकोपार्जन योजना अर्थात एसजेवाई जिले की महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायक साबित हो रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 14 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
सतत जीविकोपार्जन योजना से जिले की महिलाएं बन रहीं सशक्त

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सतत जीविकोपार्जन योजना अर्थात एसजेवाई जिले की महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायक साबित हो रहा है। बिहार सरकार की इस नीति से जुड़कर महिलाएं अपने हाथ जगन्नाथ बन रही हैं। आर्थिक रूप से संपन्न होने का महिलाओं को बेहतर अवसर मिल रहा है। महिला संवाद के जरिए जिले की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहै है। इस अभियान में जिला प्रशासन की जबरदस्त तत्परता देखी जा रही है और यह महिलाओं की राह साजगार बना रही है। नवादा जिले में लगभग एक महीने से महिला संवाद अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग एक लाख महिलाओं ने सीधी भागीदारी निभाई है।

सबसे अच्छा तो यह है महिलाएं विभिन्न 31 योजनाओं की जानकारी लेती दिख रही हैं। हर योजना पर उनकी रुचि उभर कर संवाद कार्यक्रम में आ रही है। मोबाइल ऐप पर अब तक 15 सौ से अधिक आकांक्षाओं को महिलाओं ने दर्ज कराया है। इससे पता चल रहा है कि महिलाएं अपनी तमाम जिज्ञासाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में पहुंच रही हैं। उनके पास सबसे अहम सवाल यह होता है कि संबंधित योजना के लाभ लेने के लिए प्रक्रिया क्या है लेकिन उनकी असल पूछताछ यह होती है कि इसे सहजता से कैसे अमल में लाया जा सकता है। क्या योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम है तथा इसके तहत कम से कम समय और कम से कम ऊर्जा खपाए कैसे जुड़ा जा सकता है। महिला संवाद के क्रम में बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार में अत्यंत गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इस योजना के तहत वित्तीय सहायता, आजीविका सहायता और कौशल विकास के अवसर प्रदान करके, लक्षित परिवारों को सशक्त बनाना है। साथ ही योजना का उद्देश्य अत्यंत गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आय बढ़ा सकें। वित्तीय सहायता प्रदान कर महिलाओं को सशक्त बनाना है उद्देश्य योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान कर महिलाओं को सशक्त बनाना ही अहम उद्देश्य बताते हुए महिलाओं को योजना से जुड़ने को प्रेरित किया जा रहा है। लक्षित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को विकसित करने की बात बतायी जा रही है। एसजेवाई योजना आजीविका सहायता के माध्यम से भी परिवारों को मदद करती है, ताकि उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की जा सके और उन्हें व्यवसाय चलाने के लिए कौशल प्रशिक्षण दी जा सके। कौशल विकास से अवसर बढ़ाने का प्रयास योजना कौशल विकास के अवसरों को भी बढ़ावा देने का उपक्रम करती है, जिससे लक्षित परिवारों को बेहतर नौकरी के अवसर दिलाए जा रहे हैं जबकि उनकी आय बढ़ायी जा रही है। महिला संवाद के क्रम में इस योजना की खूबियों से परिचित कराते हुए हर कार्यक्रम यह बताया जा रहा है कि सामाजिक सशक्तीकरण के साथ-साथ एसजेवाई योजना का उद्देश्य आर्थिक सशक्तीकरण भी है। सामाजिक सशक्तीकरण से लक्षित परिवारों को समाज में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में मदद मिल रही है। नवादा में योजना का लाभ उठा रहे कई परिवार योजना के लाभ को रेखांकित करते हुए बताया गया कि नवादा जिले में एसजेवाई योजना के माध्यम से कई गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है। , बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोन्नति समिति के अनुसार, एसजेवाई योजना से जुड़े लाभों में कई महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है। इस योजना का विशेष आकर्षण यह है कि सरस मेले में भागीदारी का अवसर मिल जाता है। एसजेवाई योजना के लाभार्थियों को सरस मेले में भी भागीदारी करने का एक सुनहरा अवसर मिलता है, जिससे वे अपने उत्पादों को बेच सकते हैं और अपनी आजीविका का विस्तार कर सकते हैं। एसजेवाई योजना सरकार की अन्य योजनाओं के साथ भी जुड़ी हुई है, जिससे लक्षित परिवारों को अधिक लाभ मिल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।