युवक बरामद, तीन अपहर्ता दबोचे
Gonda News - मोतीगंज पुलिस ने अगवा युवक को सकुशल बरामद किया है और अपहरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 74,000 रुपये नकद, असलहे और घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी बरामद की गई। एसपी...

गोण्डा/ मोतीगंज, संवाददाता। मोतीगंज पुलिस ने मंगलवार को अगवा किए गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं अपहरण की घटना में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी व असलहे के साथ ही घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी भी बरामद किया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि कोटिया बेसहूपुर निवासी घनश्याम वर्मा पुत्र बालकराम ने मोतीगंज पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार दिन में करीब तीन बजे इनोवा गाड़ी सवार तीन लोगों ने उनके पुत्र अमित कुमार वर्मा का अपहरण कर लिया है।
अपहर्ताओं ने पत्नी के मोबाइल पर कॉल कर 75,000 रुपये की मांग की गयी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर के आधार पर थाना मोतीगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने एएसपी पूर्वी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर अपहृत लड़के की सकुशल बरामदगी के लिए सभी थानों की पुलिस टीमों को सघन चेकिंग के लिए लगा दिया। रेलवे क्रासिंग करनैलगंज पर चेकिंग के दौरान अपहृत लड़के को इनोवा कार से सकुशल बरामद किया गया। वहीं घटना में संलिप्त तीन विपिन कुमार सिंह पुत्र भवानीभीख सिंह निवासी ग्राम परासपट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज, अर्जुन पाठक पुत्र जयजयराम निवासी धनुही लोहंगपुर थाना परसपुर व सतेन्द्र चौबे पुत्र संतोष चौबे निवासी मोकलपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से यह हुआ बरामद : आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अदद इनोवा कार, 74,000 रुपए नकद , एक रायफल 315 बोर मय तीनकारतूस, एक पिस्टल मय 09 कारतूस व 04 मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव थाना मोतीगंज, दरोगा मानिकराज यादव व अखिलेश यादव व सिपाही पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।