सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे डॉ करमा : मंत्री
रांची में डॉ करमा उरांव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ उरांव के...

रांची, वरीय संवाददाता। डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में बुधवार को डॉ करमा उरांव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। धर्मेस उरांव मेमोरियल फाउंडेशन के इस आयोजन में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि डॉ करमा प्रोफेसर होने के बावजूद सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे। वो निजी स्वार्थ के लिए नहीं, समाज के लिए हमेशा बोलते रहे। मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की बोले, डॉ करमा के लिए संपूर्ण समाज, आदिवासियों की पहचान और उनकी जमीन महत्वपूर्ण थी। वे सिर्फ झारखंड ही नहीं वरन बिहार मामलों में भी अहम योगदान दिए। मौके पर डॉ हरि उरांव, महादेव टोप्पो, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग आदि मौजूद थे।
हरमू सरना देशावली में आयोजन हरमू रोड स्थित देशावली सरना स्थल में बुधवार को डॉ करमा उरांव की पुण्यतिथि मनी। आयोजन राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने की। मुख्य रूप से सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा शामिल हुए। मौके पर रवि तिग्गा, संजय पाहन, विद्या सागर केरकेट्टा, रंथु उरांव, कमले उरांव, रेणु तिर्की, तानसेन गाड़ी, चम्पा कुजूर, सुका उरांव सहित अन्य मौजूद थे। टीएसी सदस्य ने डॉ उरांव को दी श्रद्धाजंलि बरियातु बजड़ा कुंबा टोली स्थित पड़हा जतरा स्थल में डॉ करमा उरांव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें विशेष रूप से झारखंड सरकार के टीएसी सदस्य नारायण उरांव ने श्रद्धसुमन अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज बिना पुरखों के आर्शीवाद के आगे बढ़ने और विकास की कल्पना नहीं कर सकते हैं। मौके पर सुनील कच्छप,रजनी उरांव, प्यारी उरांव, हेमंत गाड़ी, पंकज टोप्पो, कुशल उरांव सहित अन्य मौजूद थे। सरना नवयुवक संघ ने अर्पित की श्रद्धासुमन डॉ करमा उरांव की पुण्यतिथि पर बुधवार को सरना नवयुवक संघ ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। आयोजन आदिवासी लूर अडडा मोरहाबादी में हुई। मौके पर साधु उरांव, डॉ बंदे खलखो सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।