Agrasen Saraswati Vidya Mandir Wins Under-18 Cricket Tournament in Dhanbad अग्रसेन विद्या मंदिर ने जीता वीणा मेमोरियल अंडर-18 का खिताब, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAgrasen Saraswati Vidya Mandir Wins Under-18 Cricket Tournament in Dhanbad

अग्रसेन विद्या मंदिर ने जीता वीणा मेमोरियल अंडर-18 का खिताब

धनबाद में आयोजित वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने द्वारिका मेमोरियल स्कूल को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता। द्वारिका ने 145 रन बनाए जबकि अग्रसेन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
अग्रसेन विद्या मंदिर ने जीता वीणा मेमोरियल अंडर-18 का खिताब

धनबाद, प्रमुख संवाददाता अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में द्वारिका मेमोरियल स्कूल को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 22.5 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन बनाए। स्वरित सिंह ने 45 और एकलव्य सिंह ने 66 रन बनाए। अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के लिए प्रिंस कुमार पासवान ने 35 पर चार, रोशन यादव ने 35 पर दो और रौनक यादव ने 37 पर दो विकेट लिए। बाद में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने 24.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बना मैच जीत लिया।

दीपक कुमार 51, रोशन यादव 37, सुतीर्थ पाल 16 नाबाद और राजवीर 15 नाबाद रन बनाए। एकलव्य सिंह और आनंद राज ने दो-दो विकेट लिए। धनबाद क्रिकेट संघ के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफियां प्रदान कीं। टूर्नामेंट के मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए क्रिकेटरों को अंपायर शशि कुमार सिंह और राजू प्रसाद ने पुरस्कार सौंपा। इस अवसर पर स्कोरर मयंक राज, महेश गोराईं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।