New Revelation in Train Incident Passenger Misidentified as TTE Harassed Soldiers फौजियों से बेरुखी करने वाला टीटीई नहीं, यात्री निकला, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Revelation in Train Incident Passenger Misidentified as TTE Harassed Soldiers

फौजियों से बेरुखी करने वाला टीटीई नहीं, यात्री निकला

Prayagraj News - प्रयागराज में एक एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित बोगी में फौजियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया। जांच में पता चला कि सैनिकों से दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति टीटीई नहीं, बल्कि एक यात्री था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
फौजियों से बेरुखी करने वाला टीटीई नहीं, यात्री निकला

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित श्रेणी की बोगी में फौजियों से दुर्व्यवहार के मामले में नया खुलासा हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे ने इसकी जांच कराई तो पता चला कि फौजियों से बेरुखी दिखाने वाला टीटीई नहीं, बल्कि एक यात्री था जो सैनिकों को एसी बोगी से बाहर जाने के लिए कह रहा था। उसका वीडियो वायरल होने पर जांच की गई तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद रेलवे के अफसरों ने भी राहत की सांस ली। एक्सप्रेस ट्रेन में बीते मंगलवार को कानपुर और फतेहपुर स्टेशन से करीब 35 जवान ड्यूटी पर जाने के लिए वातानुकूलित श्रेणी की बोगी में चढ़े थे।

कानपुर से रेलवे का स्टॉफ इसी ट्रेन में चढ़ा था। इस दौरान कुछ यात्रियों ने फौजियों को दूसरी बोगी में जाने के लिए कहा लेकिन कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया। इस बीच एक यात्री उत्तेजित हो गया, उसके हाथ पर टैटू बना था और उसने टीटीई की तरह टैबलेट पकड़ा था। परिवार के साथ सफर करने वाले इस यात्री ने फौजियों को कोच से बाहर जाने के लिए कहा। अन्य यात्रियों ने उसे टीटीई समझकर वीडियो बनाकर और एक्स पर रेलवे के अफसरों को मैसेज कर शिकायत दर्ज कराई। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से इसकी जांच कराई गई। प्रयागराज डीआरएम कार्यालय ने शिकायत करने वाले यात्री विमल सक्सेना से संपर्क किया तो उन्होंने फौजियों को सीट दिलाने की बात कही। ट्रेन के प्रयागराज पहुंचते ही जवानों को अलग-अलग बोगियों में सीट मिल गई। बाद में जब जांच हुई तो पता चला कि वायरल वीडियो में दिखने वाले शख्स टीटीई नहीं बल्कि एक यात्री था। इनका कहना है वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वह रेलवे का स्टाफ नहीं है। जांच में पता चला है कि उसी ट्रेन में एक यात्री को टीटीई बताकर वीडियो वायरल किया गया। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने फौजियों को सीट दिलाई थी। शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।