Nainital Lake Silt Removal Project Initiated by Irrigation Department नैनीझील को सिल्ट और गाद से बचाएगी जालियां, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Lake Silt Removal Project Initiated by Irrigation Department

नैनीझील को सिल्ट और गाद से बचाएगी जालियां

-सिल्ट रोकने के लिए नालों में जाली लगाने का भी किया जाएगा कार्य -दो योजनाओं के लिए 36 लाख की डीपीआर की गई है तैयार - जल स्तर कम होते ही सिल्ट निकालन

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 14 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
नैनीझील को सिल्ट और गाद से बचाएगी जालियां

नैनीताल, संवाददाता। नैनीझील में जल्द ही सिल्ट निकालने का काम शुरू होगा। सिंचाई विभाग यह कार्य करीब 36 लाख रुपये से करेगा। इसकी डीपीआर बनाकर भेज दी गई है। नैनीझील का जलस्तर कम होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बरसात के दौरान झील में सिल्ट जाने से रोकने के लिए नालों में जालियां लगाई जाएंगी। नैनीझील में गाद एकत्रित होने से डेल्टा उभरने लगते हैं। ये डेल्टा नैनीझील की सुंदरता को भी प्रभावित करते हैं। नैनीझील में शहर के कई नालों से बरसात का पानी भी गिरता है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि नैनीझील से सिल्ट निकालने और सिल्ट को नैनीझील में जाने से रोकने के लिए नालों में जालियां लगाने की दो योजनाओं के लिए 36 लाख की डीपीआर तैयार कर भेजी गई है।

जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। झील का जलस्तर कम होते ही गाद निकालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।