India Bans Chinese and Turkish Accounts for Spreading Anti-India Propaganda ऑपरेशन सिंदूर:: चीन और तुर्किए के एक्स खाते भारत में बंद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Bans Chinese and Turkish Accounts for Spreading Anti-India Propaganda

ऑपरेशन सिंदूर:: चीन और तुर्किए के एक्स खाते भारत में बंद

- ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी पर रोक - तुर्किये के टीआरटी वर्ल्ड को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: चीन और तुर्किए के एक्स खाते भारत में बंद

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत विरोधी सूचनाएं और प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में चीन और तुर्किए के कई एक्स खातों को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार भारत में चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के एक्स अकाउंट को बंद कर दिया है। इसी तरह तुर्किये के टीआरटी वर्ल्ड को भी बंद कर दिया गया है। आरोप है कि टीआरटी वर्ल्ड भारत विरोधी सूचनाओं का निरंतर प्रसार कर रहा था। इन खातों पर क्लिक करने पर बताया जा रहा है कि कानूनी मांग के आधार पर इनको बंद किया गया है। मालूम हो कि आठ मई को भारत सरकार ने एक्स को आठ हजार खातों को बंद करने को कहा था।

ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया था कि पाक सेना के लड़ाकू विमान ने भारतीय विमान को मार गिराया है, चीन स्थित भारतीय दूतावास ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि इस तरह की भ्रामक सूचनाएं फैलाने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।