धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल मार्ग 629 करोड़ रुपए से बनेगा
धनबाद से चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेललाइन के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने 629 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। पिछले वर्ष की तुलना में 155 करोड़ रुपए अधिक दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल इस...

धनबाद, रविकांत झा धनबाद से चंद्रपुरा के बीच वाया टुंडू-निचितपुर होकर वैकल्पिक लाइन बिछायी जा रही है। इस रेलखंड का काम पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने 629 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने सभी जोन का पिंकबुक जारी किया। नए वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए जारी पिंकबुक में धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक मार्ग के पिछले वर्ष के मुकाबले 155 करोड़ रुपए का अधिक आवंटन किया गया है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैकल्पिक मार्ग का शिलान्यास किया था। उस समय 474.37 करोड़ रुपए की लागत से इस लाइन को तैयार करने का अनुमान लगाया गया था।
अब 629 करोड़ रुपए की लागत से 25.81 किलोमीटर वैकल्पिक लाइन तैयार करने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अग्नि प्रभावित धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के स्थायी डायवर्सन के लिए तेतुलमारी, निचितपुर, मतारी, तेलो होते धनबाद और इस्पातनगर में वाई कनेक्शन सहित 43.8 किलोमीटर लाइन के लिए नए पिंकबुक में अलग से प्रावधान किया गया है। इसकी राशि 300 करोड़ से बढ़ा कर 475 करोड़ रुपए कर दी गई है। --- ढाई महीने बाद रेलवे ने जारी किया पिंकबुक एक फरवरी को संसद में बजट पेश होने के बाद से ही पिंकबुक का इंतजार हो रहा था। ढाई महीने बाद रेलवे बोर्ड ने इसे नए फार्मेट में जारी किया। पिंकबुक में निचितपुर-टुंडू हॉल्ट सात किलोमीटर फाइनल सर्वे के लिए नौ लाख रुपए, धनबाद-न्यू कुंसडा-भूली तीन किलोमीटर लाइन के फाइनल सर्वे के लिए चार लाख और भूली-तेतुलमारी-निचितपुर 12 किलोमीटर रेलखंड के फाइनल सर्वे के लिए अलग से 14 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं धनबाद-सोननगर 270 किलोमीटर लंबे रेलखंड के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए दो करोड़ 70 लाख रुपए का प्रोविजन बजट में हुआ है जबकि प्रधानखंता से पाथरडीह बाजार होते हुए भोजूडीह के 17.1 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 21 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। --- इन रेलखंडों के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए मिली राशि - गोमो रेल ओवर रेल 10 किलोमीटर के फाइनल सर्वे के लिए 20 लाख रुपए - चंद्रपुरा रेल ओवर रेल पांच किलोमीटर के फाइनल सर्वे के लिए 10 लाख रुपए - जमुनियाटांड़ छह किलोमीटर रेल ओवर रेल के फाइनल सर्वे के लिए 12 लाख रुपए - कोडरमा आठ किलोमीटर रेल ओवर रेल के लिए 16 लाख रुपए - जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा आठ किलोमीटर डब्लिंग के फाइनल सर्वे के लिए 16 लाख रुपए --- वर्षों बाद रेलवे को आई धनबाद-गिरिडीह रेल लाइन की याद वर्षों बाद एक बार फिर से रेलवे बोर्ड को धनबाद-गिरिडीह नई रेल लाइन की याद आई है। धनबाद-गिरिडीह के बीच 50 किलोमीटर इंजीनियरिंग और यातायात सर्वे के लिए 13 लाख रुपए का आवंटन किया गया है। पिछले पांच बजट से रेलवे इस योजना के लिए राशि का आवंटन नहीं कर रहा था। --- धनबाद-मानपुर के बीच 115 करोड़ की लागत से बनेंगे 11 सबवे ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर प्रधानखंता से मानपुर के बीच 115 करोड़ की लागत से 11 सववे बनाए जाएंगे। पिंकबुक में इसके लिए राशि का आवंटन किया गया है। तीन किलोमीटर सिंदरी माशर्लिंग यार्ड के विकास के लिए 62.40 करोड़ रुपए, चंद्रपुरा-जमुनियाटांड़ दोहरीकरण के लिए 166.50 करोड़ रुपए तथा गोमो यार्ड में लाइन छह से लाइन 10 के रिमाडलिंग के लिए 4.84 करोड़ रुपए इस वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।