जंफर उड़ने से कई क्षेत्रों मे पांच घंटे गुल रही बिजली
धनबाद में गणेशपुर वन सर्किट की पुटकी लाइन में खराबी के कारण चार घंटे तक बिजली गुल रही। इससे कई क्षेत्रों में लोग परेशान रहे। दोपहर 12 बजे आई खराबी को शाम पांच बजे के बाद ठीक किया गया। बिजली संकट से...

धनबाद,संवाददाता गणेशपुर वन सर्किट की पुटकी लाइन के जंफर में खराबी आ गई। इससे बैंक मोड़, पुराना बाजार, बरमसिया, गांधीनगर, दुहाटांड़, जोड़ाफाटक, धनसार सहित आसपास के क्षेत्रों में चार घंटे बिजली गुल रही। यह खराबी दोपहर 12 बजे आई, जिसे शाम पांच बजे के बाद ठीक कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गयी। तब जाकर लोगों को राहत मिली। वहीं बिजली कटकर क्षेत्र में आने पर दुहाटांड़ स्थित फ्यूज उड़ गया। इससे एक फेज बिजली चली गयी। लोगों को घोर बिजली संकट का सामन करना संकट बना रहा। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि गणेशपुर वन सर्किट का पुटकी में जपंर उड़ था।
इस कारण लोगों बिजली संकट का सामना करना पड़ा। हालांकि वैकल्पिक रूप से रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।