देश के 446 अस्पतालों में उपचार करा सकते हैं कोयलाकर्मी
कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए 446 अस्पतालों की सूची को अपडेट किया गया है। ये अस्पताल सीजीएचएस दरों के अनुसार इलाज प्रदान करेंगे। झारखंड के विभिन्न शहरों...

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी देश के 446 अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। कोल इंडिया के एचओडी, मेडिकल डॉ समिता पॉल बनर्जी की ओर से कोयला कर्मियों के इलाज के लिए इंपैनल (सूचीबद्ध) अस्पतालों की सूची को अपडेट कर जारी किया गया है। सूचीबद्ध अस्पतालों की पिछली सूची के स्थान पर सेवानिवृत्त अधिकारियों, गैर अधिकारियों, उनकी पत्नी, सीआईएल, उसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। सूचीबद्ध सभी अस्पताल शहर में लागू सीजीएचएस दरों या अस्पतालों की अपनी दरों के अनुसार, जो भी कम हो, उपचार प्रदान करेंगे।
केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) द्वारा समय-समय पर लागू और स्वीकृत दरों के अनुसार विशिष्ट शहरों के लिए शुल्क लिया जाएगा या अस्पताल की अपनी दरें, जो भी कम हो। उन शहरों में स्थित अस्पतालों के लिए जहां सीजीएचएस दरें लागू और स्वीकृत नहीं हैं, इन अस्पतालों के लिए दरों का आधार उस राज्य की राजधानी में लागू सीजीएचएस दरें होंगी, जहां अस्पताल स्थित है या अस्पताल की अपनी दरें, जो भी कम हो। हालांकि, यदि उस राज्य की राजधानी में कोई सीजीएचएस अनुमोदित दरें, उपलब्ध नहीं हैं तो कोलकाता में लागू सीजीएचएस दर या अस्पताल की अपनी दरें, जो भी कम हों, लागू होंगी। सूचीबद्ध अस्पतालों में देश के प्रमुख बड़े अस्पतालों के साथ-साथ छोटे एवं मध्यम दर्जे के शहरों में स्थित अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। झारखंड की राजधानी रांची के लगभग दो दर्जन अस्पताल, धनबाद से पांच अस्पताल, बोकारो से तीन एवं जमशेदपुर के दो अस्पताल शामिल हैं। धनबाद स्थित असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड, बारामुड़ी, एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, एएसजी आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।