बीपीएस में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित
बीपीएस में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित बीपीएस में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित बीपीएस में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित बीपीएस में मदर्स डे पर

बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कृष्णा यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्री प्राइमरी व प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कई तरह की एक्टिविटी करते हुए मां के प्रति प्यार व त्याग को दर्शाया। प्राइमरी सेक्सन से आसफा, कायनात, मानव, अनन्या, अरूही, नव्या, आयत, अरिधि, माहिरा, अभिमन्यु, आदम, जिशान, गणेष, हर्श, आर्यन, अयांष, अमिड व फैजल विभिन्न रंगों का उपयोग करते हुए एक से बढ़कर एक विभिन्न आकृतियों वाले माँ का कार्ड बनाए। प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि मां के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
माता का स्थान सर्वोपरि है। इस अवसर पर विद्यालय के निदशक कैप्टेन आरसी यादव, उप-प्राचार्य विष्वजीत पाल, शैली सिन्हा, स्वेता आर्या, रूपा दास गुप्ता, गुंजा चौधरी, विभा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।