डिप्टी एसपी ने पुलिसकर्मियों की बैठक कर किया कोतवाली का निरीक्षण
Moradabad News - युद्ध के हालात के बीच, डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों की मीटिंग की। उन्होंने बीट बुक को अद्यतन रखने और जनसंपर्क को मजबूत करने पर जोर दिया। पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से...

युद्ध के हालात के बीच शनिवार को डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों की मीटिंग लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी एसपी ने बीट बुक को अद्यतन रखने, क्षेत्र की समस्याओं को समय पर संज्ञान में लेने और जनसंपर्क मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। कोतवाली परिसर में डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों की बीट बुक की जांच की। उन्होंने बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने को विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट (क्षेत्र) में नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए। जन भावना के साथ कार्य करने की सलाह निरीक्षण के दौरान डिप्टी एसपी ने बीट बुक को अद्यतन रखने, क्षेत्र की समस्याओं को समय पर संज्ञान में लेने और जनसंपर्क मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली कानून व्यवस्था बनाए रखने की रीढ़ होती है और इसके तहत तैनात पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सक्रियता दिखानी होगी। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। डिप्टी एसपी ने सभी को टीम भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी और क्षेत्र की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।