Barelly Police Busts Illegal Arms Factory Three Arrested बरेली की एसटीएफ संग पुलिस ने पकड़ी शस्त्री फैक्ट्री, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBarelly Police Busts Illegal Arms Factory Three Arrested

बरेली की एसटीएफ संग पुलिस ने पकड़ी शस्त्री फैक्ट्री

Etah News - बरेली एसटीएफ और कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नगला चंदन में छापे में तीन आरोपियों से 16 अवैध शस्त्र, जिनमें 11 तमंचे और कारतूस शामिल हैं, बरामद हुए हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 10 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
बरेली की एसटीएफ संग पुलिस ने पकड़ी शस्त्री फैक्ट्री

बरेली एसटीएफ फील्ड इकाई और कोतवाली नगर पुलिस की ओर की गई कार्रवाई के बाद शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है। इसमें अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ में तीन शातिरों की ओर से 16 (बने-अधबने) अवैध शस्त्र मिले है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा है। एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि नगला चंदन में शस्त्र बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है। इसमें थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस एवं एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की ओर से नगला चन्दन में छापा मारा गया। मकान से सीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले निवासी ग्राम बांकनेर थाना कोतवाली कासंगज, मीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले निवासी ग्राम बांकनेर थाना कोतवाली कासगंज, मोरसिंह पुत्र नन्दराम निवासी शान्ति विहार थाना सुभाष नगर जनपद बरेली काम करते हुए मिले।

पुलिस ने मौके से शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए 11 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, चार तमंचे अधबने, पौनी 315 बोर, दो कारतूस, जिन्दा कारतूस 32 बोर व तमंचे बनाने के उपकरण व एक आटो के साथ गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।