सीसीएसयू में 13 मई से यूजी में रजिस्ट्रेशन होंगे
सीसीएसयू में 13 मई से होंगे यूजी में रजिस्ट्रेशन - बीए, बीकॉम, बीएससी सहित

मेरठ, नोएडा। प्रमुख संवाददाता मेरठ मंडल में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्याल कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी समेत सभी यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए 13 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर ही होंगे। छात्रों को अधिकतम तीन कॉलेजों में पंजीकरण का विकल्प मिलेगा और इसके लिए 115 रुपये फीस देनी होगी। प्रत्येक छात्र को पंजीकरण के लिए ईमेल आईडी जरूरी होगी। छात्र एक मोबाइल पर केवल तीन पंजीकरण ही करा सकेंगे। उक्त प्रक्रिया मे मेरठ मंडल के 724 कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकरण हो सकेंगे।
डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेंद्र सिंह के अनुसार पंजीकरण के सभी निर्देश जल्द ही जारी होंगे। कौन से कोर्स बंद होंगे, निर्णय एसी में राजभवन के निर्देशों के अनुसार दस से कम प्रवेश वाले कोर्स बंद पर अंतिम निर्णय 13 मई को होगा। विवि में इस दिन एकेडमिक काउंसिल की बैठक होनी है। इसी बैठक में प्रस्तावित नए और बंद होने वाले कोर्स पर विचार होगा। समस्त प्रमाण पत्र तैयार रखें, ईमेल बना लें विवि के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण में मार्कशीट अपलोड करनी अनिवार्य होगी। ऐसे में प्रवेश से जुड़े सभी प्रमाण पत्र छात्र तैयार रखें। यदि ईमेल आईडी नहीं है तो बना लें। यदि प्रवेश में कोई वेटेज चाहिए तो उससे जुड़े प्रमाण पत्रों को बनाने की प्रक्रिया पूरी कर लें। विवि में इस बार मेरिट कॉलेज स्तर पर बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।