वीकेएसयू के स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा संपन्न
(युवा पेज)यों के वीएसी की परीक्षा हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद वीकेएसयू के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को उपस्थिति

सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की चल रही स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। सत्र 2024-2028 की परीक्षा का आयोजन जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। दो मई से 10 मई तक परीक्षा चली। आज अंतिम दिन प्रथम पाली में कला संकाय के वेल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के वीएसी की परीक्षा हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद वीकेएसयू के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को उपस्थिति पत्रक और रौलसिट 15 मई तक भेजने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा अवधूत भगवान राम महाविद्यालय में परीक्षार्थियों द्वारा शोरगुल किया जा रहा था।
सूचना पर पहुंचे प्रधानाचार्य डॉ. विनोद सिंह उज्जैन के द्वारा बेनी सिंह महाविद्यालय हाटा चेनारी के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के सुचिता तथा अनुशासन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बताया कि आज सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक महाविद्यालय में सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज के सभी परीक्षार्थियों का वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।