Muradabad Artisans Shine with Brass Products in Military Camps सेना में मुरादाबादी पीतल से चमक रहे 'कर्नल-ब्रिगेडियर', Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMuradabad Artisans Shine with Brass Products in Military Camps

सेना में मुरादाबादी पीतल से चमक रहे 'कर्नल-ब्रिगेडियर'

Moradabad News - मुरादाबाद के कारीगर सेना की छावनियों में पीतल के उत्पाद तैयार करके अपनी पहचान बना रहे हैं। सैन्य अधिकारियों की नेम प्लेट्स और अन्य सामान की नियमित आपूर्ति हो रही है। कारोबार तीन अरब रुपये के पार पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सेना में मुरादाबादी पीतल से चमक रहे 'कर्नल-ब्रिगेडियर'

मुरादाबाद। मेटल के एक से बढ़कर एक उत्पाद तैयार करके मुरादाबाद का नाम देश-दुनिया में दमकाने वाले कारीगर सेना की छावनियों में भी अपना रुतबा जमा रहे हैं। सैन्य अफसरों एवं जांबाजों को पदनाम के साथ उनका नाम चमकने के पीछे मुरादाबाद के कारीगरों का बेजोड़ हुनर दर्ज हो रहा है। कई साल से पंजाब समेत कई राज्यों में स्थित सेना की छावनियों में मुरादाबाद के पीतल उत्पादों की आपूर्ति कर रहे कारोबारी जाहिद हुसैन ने बताया कि छावनियों में स्थित क्वार्टर गार्ड्स से सैन्य अधिकारियों की नेम प्लेट के लिए ऑर्डर नियमित रूप से मिल रहे हैं। छावनियों में स्थित दफ्तरों पर कर्नल, ब्रिगेडियर, लेफ्टिनेंट आदि पदनाम के साथ इन पर कार्यरत सैन्य अधिकारियों की पीतल के अक्षरों से तैयार करके नेम प्लेट्स भेजी जा रही हैं।

उनकी कार पर भी मुरादाबाद में पीतल से बनी नेम प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सैन्य अधिकारियों की नेम प्लेट के साथ ही मुरादाबाद में पीतल से बने फ्लैग स्टैंड और मेटल के तिरंगे को बनाने के लिए भी ऑर्डर सेना की छावनियों के साथ ही प्रमुख सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों की तरफ से नियमित तौर पर प्राप्त हो रहे हैं। सेना की छावनियों में मुरादाबाद के इन उत्पादों का कारोबार तीन अरब के पार पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।