Kashipur Municipal Corporation Resolves Parking Issues for Shoppers अब आरओबी के नीचे बनेगी पार्किंग, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur Municipal Corporation Resolves Parking Issues for Shoppers

अब आरओबी के नीचे बनेगी पार्किंग

- नगर निगम ने की पार्किंग के ठेके की नीलामी काशीपुर संवाददाता। पार्किंग ना होने

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 10 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
अब आरओबी के नीचे बनेगी पार्किंग

काशीपुर संवाददाता। पार्किंग ना होने से दुकानदारों एवं दूर दराज से खरीदारी करने आने वाले लोगों की समस्या को अब नगर निगम दूर कर दिया है। नगर निगम के द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी के नीचे फैली अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत जनहित में बीते दिन पार्किंग के लिए ठेके की नीलामी कर दी है। इस नीलामी से मिलने वाले 16.25 लाख रुपये नगर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे। बता दें कि नगर में जीजीआईसी के सामने जो पार्किंग थी। उस पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है।

जिस कारण दूसरी पार्किंग ना होने से नगर के आसपास के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से काशीपुर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वह यदि आरओबी के नीचे अपने वाहन खड़े करके दुकानों पर खरीदारी करने जाते थे, तब अव्यवस्थित यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस उन वाहनों का चालान काट देती थी। जिससे खरीदारी करने आने वाले परेशान थे और ग्राहकों के न आने से बाजार के दुकानदारों के व्यापार पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा था। अब पार्किंग बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। महापौर दीपक बाली ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी के नीचे पार्किंग बनाने के लिए ठेका कर दिया गया है। जल्द ही वहां पर वाहन पार्किंग होना शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।