pahalgam terror attack and operation sindoor proposals bring by aap in delhi assembly session पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली विधानसभा सत्र में AAP लाएगी 2 प्रस्ताव; क्या बोलीं आतिशी?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newspahalgam terror attack and operation sindoor proposals bring by aap in delhi assembly session

पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली विधानसभा सत्र में AAP लाएगी 2 प्रस्ताव; क्या बोलीं आतिशी?

दिल्ली विधानसभा के आगामी 13 मई से शुरु हो रहे 2 दिवसीय विशेष सत्र में विपक्ष में AAP दो प्रस्ताव लेकर आएगी। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसकी जानकारी दी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली विधानसभा सत्र में AAP लाएगी 2 प्रस्ताव; क्या बोलीं आतिशी?

दिल्ली विधानसभा के आगामी 13 मई से शुरु हो रहे दो दिवसीय विशेष सत्र में विपक्ष में आम आदमी पार्टी दो प्रस्ताव लेकर आएगी। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हम दो प्रस्ताव विधानसभा सत्र में पहलगाम हमले पर निंदा प्रस्ताव तो और दूसरा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए शुरु किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव लाएंगे।

आतिशी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- 13 मई से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के सत्र में AAP का विधायक दल दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव ला रहा है। पहला निंदा प्रस्ताव जिसमें पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जाएगी। हम चाहते हैं कि मानवता के खिलाफ हुए इस हमले की दिल्ली विधानसभा कड़े शब्दों में निंदा करे।

सीएम आतिशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम दूसरा धन्यवाद प्रस्ताव होगा जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ भारतीय बलों की छेड़ी गई मुहिम के सम्मान में लाया जा रहा है।

हम भारतीय सेना के साहस और उनके परिवारों के त्याग को नमन करते हुए दिल्ली विधानसभा से उन्हें धन्यवाद देने का अनुरोध करते हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा छेड़ी गई मुहिम के सम्मान में लाया जा रहा है। हम भारतीय सेना के साहस और उनके परिवारों के त्याग को नमन करते हुए दिल्ली विधानसभा से उन्हें धन्यवाद देने का अनुरोध करते हैं।