Municipal Corporation Issues License Only to One-Time Payment of Fees in Ara गोपाली चौक पर नगर निगम कराएगा घंटाघर का निर्माण : मेयर, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsMunicipal Corporation Issues License Only to One-Time Payment of Fees in Ara

गोपाली चौक पर नगर निगम कराएगा घंटाघर का निर्माण : मेयर

-एकमुश्त सैरात की राशि देने वालों को ही नगर निगम जारी करेगा परवाना, जोड़ने और रोड की मरम्मत करने का बुडको

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 10 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
गोपाली चौक पर नगर निगम कराएगा घंटाघर का निर्माण : मेयर

-एकमुश्त सैरात की राशि देने वालों को ही नगर निगम जारी करेगा परवाना -पानी का कनेक्शन जोड़ने और रोड की मरम्मत करने का बुडको को निर्देश -सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गोपाली चौक पर नगर निगम की ओर से घंटाघर का निर्माण कराया जायेगा। इसका निर्णय मेयर कार्यालय में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हुई। अध्यक्षता मेयर इंदु देवी ने की। बैठक में एजेंडा पर चर्चा की गई। इस दौरान सैरातों पर विचार करते यह निर्णय लिया गया कि समय पर सैरात का शुल्क जमा नहीं करने पर निगम से नोटिस दिया जाएगा।

सफाई पर विचार करते हुए रात में भी कचरा के उठाव और दोपहर के बाद दूसरी शिफ्ट में कचरा के उठाव पर सफाई अधिकारी विकास कुमार व दिव्य विकास को आदेश दिया गया। स्थल चिह्नित कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहा पर हाई मास्क लाइट लगाने की बात कही गई। प्रचार प्रसार के लिए जगह निर्धारित कर एलईडी डिस्प्ले लगाने का भी निर्णय लिया गया। सफाई के लिए ऑटो टीपर की खरीदारी की जाएगी। योजनाओं को जल्द पूरा करवाने की बात की गई, ताकि शहर का विकास हो सके। इस दौरान पानी के टैंकर खरीदने का निर्णय लिया गया। बैठक में वुडको के अधिकारी बिक्रम से कहा गया कि जितना भी पानी का कनेक्शन व रोड टूटा हुआ है, उसे जोड़ने के साथ टूटी सड़क की मरम्मत की जाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि सैरात की बंदोबस्ती की राशि एकमुश्त जमा करने पर ही परवाना जारी किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जो भी व्यक्ति सैरात की पूरी राशि नहीं दी है, उन्हें तीन-तीन दिनों पर नगर निगम नोटिस दिया जाएगा, ताकि वे अपनी बकाया राशि निगम को जमा कर दें। बैठक में नगर आयुक्त अंजू कुमारी, उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश कुमार, रत्नेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दिव्य विकास कुमार व विकास कुमार सहित सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।