शौर्य पराक्रम दिवस के रूप में मनी महाराणा प्रताप की जयंती
फोटो 10 : आरा में जयंती कार्यक्रम में मौजूद कुंवर सेना सहित अन्य संगठनों के लोग। कुंवर सेना की ओर से

आरा। राष्ट्रीय कुंवर सेना की ओर से राष्ट्रीय कुंवर सेना के राप्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शुक्रवार की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय परिसर बैंक कॉलोनी बलुअहिया अहीरपुरवा में महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शौर्य पराक्रम स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कुंवर सेना के संस्थापक स्व सर्वेश्वर पाण्डेय के सुपुत्र मनीष पाण्डेय मौजूद रहे। स्वागत राष्ट्रीय कुंवर सेना के प्रदेश अध्यक्ष डा हरेन्द्र सिह तोमर और संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता आर के कौशल ऊर्फ पप्पू यादव ने किया। कार्यक्रम संरक्षक कन्हैया सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रघुवर प्रसाद चंद्रवंशी, अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष रामसकल सिह भोजपुरिया, वार्ड पार्षद प्रयाग यादव, प्रदेश सचिव ठाकुर संजय सिंह, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र सिह, मुन्ना सिह, वरुण सिह, प्रदेश सचिव रवीन्द्र रजक, हरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सह आसा पार्टी के प्रदेश महासचिव महंथ सिह मुखिया, रौशन प्रसाद,अनिल कुमार सिह,राजगुरु शशि त्रिपाठी आदि थे।
वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।