NSS Units Required to Open Separate Accounts for Funding Bihar Government Directives एनएसएस शिविर नहीं लगाने पर कॉलेजों की इकाई होंगी निष्क्रिय, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNSS Units Required to Open Separate Accounts for Funding Bihar Government Directives

एनएसएस शिविर नहीं लगाने पर कॉलेजों की इकाई होंगी निष्क्रिय

-बैठक में एनएसएस का खाता अलग खोलने और शिविर लगाने का जारी हुआ निर्देश, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वैसे अंगीभूत कॉलेज,

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 10 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस शिविर नहीं लगाने पर कॉलेजों की इकाई होंगी निष्क्रिय

-बैठक में एनएसएस का खाता अलग खोलने और शिविर लगाने का जारी हुआ निर्देश आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वैसे अंगीभूत कॉलेज, जहां एनएसएस इकाई का अलग खाता नहीं है, वहां राशि निर्गत नहीं होगी। वैसे महाविद्यालय, जो अब तक एनएसएस के लिए खाता अलग नहीं कर पाए हैं, उन्हें निष्क्रिय भी किया जायेगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय बिहार सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय के निर्देश के आलोक में एनएसएस इकाई का खाता अलग होना आवश्यक है। यह निर्णय एनएसएस की बैठक में लिया गया है। पिछले दिन कॉलेजों में संचालित एनएसएस के सफल संचालन को लेकर प्राचार्य और कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में कई एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। खाता अलग किये जाने से संबंधित प्रतिवेदन की मांग अंगीभूत कॉलेजों से की गई। इस पर कार्यक्रम पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी ओर से एनएसएस का खाता अलग कर लिया गया है। इसके बाद सभी कॉलेजों से उसकी जानकारी मांगी गई। एनएसएस समन्वयक डॉ साधना रावत ने बताया कि खाता अलग नहीं होने के कारण ही कॉलेजों को एनएसएस का फंड निर्गत नहीं किया जा रहा था। अब इन कॉलेजों में एनएसएस का फंड जारी किया जाएगा। मालूम हो कि किसी कॉलेज में एक वर्ष और किसी कॉलेज में दो वर्ष का फंड जारी किया जाना है। वहीं संबद्ध कॉलेज जहां एनएसएस इकाई कार्यरत है, वहां राशि भेजी जा चुकी है। अंगीभूत कॉलेजों में ही खाता अलग नहीं होने से राशि निर्गत नहीं हो रही थी। बताया कि अलग खाता खोलकर इकाई का नाम, खाता संख्या, प्रोग्राम ऑफिसर का डिटेल देना है। इसके बाद 22 हजार 500 रुपए प्रति इकाई राशि भेजी जायेगी। सीएनए खाता भी अनिवार्य इधर, हर हाल में एनएसएस के लिए सीएनए खाता खुलवाया जाना है। यह खाता पीएमएफएस से लिंक रहेगा। एनएसएस के लिए सीएनए खाता अनिवार्य है। अब किसी भी प्रकार के मद का संचालन सीएनए खाता से होगा। बता दें कि कोई भी अनुदान इसी खाता में सरकार की ओर से भेजा जायेगा। एनएसएस का इसके अलावा एक और खाता रहेगा। यह खाता भी स्वतंत्रत होगा। इसमें आंतरिक स्त्रोत की राशि रहेगी। आवासीय शिविर लगाने में तेजी लाएं कॉलेज, अन्यथा होगी कार्रवाई सात विशेष आवासीय शिविर, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का एक अभिन्न अंग है। एनएसएस में पंजीकृत होने वाले स्वयंसेवकों के लिए यह विशेष आकर्षण है, लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवासीय शिविर नहीं लगने पर भी बैठक में चर्चा हुई। कॉलेजों से शिविर की जानकारी ली गई। इस क्रम में जानकारी मिली कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मात्र पांच से छह कॉलेज ही शिविर आयोजित कर पाये हैं। इस पर एनएसएस की ओर से नाराजगी जाहिर की गई। विवि ने कहा कि जो कॉलेज सात दिवसीय शिविर का आयोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करेंगे, उन्हें निष्क्रिय किया जायेगा। शिविर लगने में कॉलेज फिसड्डी बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 कॉलेज (जहां एनएसएस इकाई कार्यरत है) एनएसएस की सात दिवसीय आवासीय शिविर नहीं लगा पाए हैं। इस सत्र में अब तक पांच से छह कॉलेज ही शिविर आयोजित कर पाए हैं, जबकि सभी कॉलेजों को शिविर लगाने का फरमान जारी किया गया था। बावजूद कॉलेज के प्राचार्य और कार्यक्रम पदाधिकारी शिविर नहीं लगा पाए। जानकारों की मानें तो इसके पिछले सत्रों में भी तीन दर्जन से अधिक कॉलेज शिविर नहीं लगा पाए थे। पिछले कई वर्षों में शिविर लगाने में कॉलेजों की रुचि नहीं है। सूत्रों की मानें तो अधिकतर कॉलेजों में सिर्फ कागज पर ही एनएसएस की इकाई कार्यरत है। ये इकाइयां कोई कार्यक्रम भी नहीं करती हैं। विवि अंतर्गत हैं एनएसएस की 45 इकाई मालूम हो कि पूरे बिहार में सबसे अधिक इकाई वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ही हैं। अंगीभूत कॉलेजों में एनएसएस की 25 इकाई हैं। एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज आरा, एसपी जैन कॉलेज और श्री शंकर कॉलेज सासाराम में दो-दो इकाइयां कार्यरत हैं, जबकि अन्य अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में एक-एक इकाई है। बता दें कि हर वर्ष विद्यार्थियों से नामांकन के समय एनएसएस मद में 23 रुपए लिए जाते हैं। इनमें तीन रुपए झंडा दिवस के लिए लिया जाता है, जबकि दस रुपए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के खाते में और दस रुपए कॉलेज खाते में रखे जाते हैं। हर इकाई में सौ विद्यार्थी आवश्यक एनएसएस की हर इकाई में सौ विद्यार्थियों का पंजीकरण आवश्यक है। बैठक में कहा गया कि हर इकाई में सौ विद्यार्थियों को जोड़ा जाये। सभी का पंजीयन भी ऑनलाइन होना चाहिए। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जहां सौ से कम विद्यार्थी रहेंगे, या जो इकाई निष्क्रिय रहेगी, उसे बंद कर दिया जाएगा। वहीं दूसरे जगह इकाई खोली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।