Students Showcase Talent at Rajkamal Saraswati Vidya Mandir Speech Competition राजकमल : भाषण प्रतियोगिता में विनायक व फहद खान विजेता , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStudents Showcase Talent at Rajkamal Saraswati Vidya Mandir Speech Competition

राजकमल : भाषण प्रतियोगिता में विनायक व फहद खान विजेता

धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने संस्कार और शिक्षा में नवाचार के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य ने नवाचार की आवश्यकता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
राजकमल : भाषण प्रतियोगिता में विनायक व फहद खान विजेता

धनबाद/ मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में शनिवार को अंतर सदनीय भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थी जीवन में संस्कार का महत्व एवं शिक्षा में नवाचार का महत्व विषय पर अपनी बात रखी। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा में नवाचार बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में गति लाता है। इससे नई-नई चीजें व नया ज्ञान सीखने को मिलता है। नवाचार न हो तो प्रगति रुक जाएगी। उपप्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता मात्र भाषण प्रतियोगिता नहीं है। इसका मूल उद्देश्य नवाचार एवं संस्कार के महत्व को बताना है। बच्चों को इसे जीवन में उतारने की आवश्यकता है।

प्रभारी पार्थ सारथी सरकार ने कहा कि हमारी जैसी सोच होगी। हम वैसा ही बनेंगे। विद्यालय के निर्धारित नियमों का पालन करना हमारा संस्कार है ,इससे हमें दूर नहीं होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग में विनायक स्वर्णकार प्रथम,अंशुमन मोदक द्वितीय, श्याम कुमार तृतीय, किशोर एवं तरुण वर्ग में फहद खान प्रथम, रक्षित पांडे द्वितीय एवं युवराज सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका शिक्षिका रेनू सिन्हा एवं पूजा कुमारी ने निभाई। मंच संचालन नीलकमल एवं प्रिंस राज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, हिंदी के विभागाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, अर्चना कुमारी, मीना कुमारी, आशा प्रसाद,पवन तिवारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।